राज्‍य चुनाव की तिथि को परिवर्तित करने की मांग



स्‍कूल प्राचार्य संघ की शिमला इकाई ने 12 मई को मण्‍डी में होने वाले राज्‍य चुनाव की तिथि को परिवर्तित करने की मांग की है। संघ के जिला अध्‍यक्ष योगेन्‍द्र मखैक और सचिव सुरेन्‍द्र ठाकुर ने कहा है कि 12 मई को अधिकतर धार्मिक उत्‍सव और अन्‍य कार्यों में व्‍यस्‍त है। उन्‍होने कहा है कि राज्‍य कार्यकारिणी ने चुनाव समय सारिणी जारी करने से पूर्व जिला इकाईयों को विश्‍वास में नहीं लिया है। इससे पूर्व सोलन किनौर हमीरपुर  और कांगड़ा के जिला अध्‍यक्षों ने तिथि बदलने की मांग की है। उन्‍होने कहा है कि यदि विभिन्‍न इकाईयों का आग्रह नहीं माना जाता है और चुनाव अवैध माने जाऐगे। जिला अध्‍यक्ष ने प्राचार्यो से इस चुनाव का बहिष्‍कार करने का आग्रह किया है क्‍योंकि प्रदेश की विभिन्‍न इकाईयों ने इस चुनाव समय सारणी को नकार दिया है। राज्‍य के वेब सचिव रौशन जसवाल ने जानकारी दी है कि प्रदेशाध्‍यक्ष और सचिव ने इस चुनाव बारे कोई भी जानकारी उन्‍हे नहीं दी है और ये कुछ लोगों द्वारा लिया गया निर्णय है। 

Posted by ADMIN. on 4:54 AM. Filed under , , . You can follow any responses to this entry through the RSS 2.0

0 comments for राज्‍य चुनाव की तिथि को परिवर्तित करने की मांग

आपकी टिप्‍पणी आपके सुझाव और मार्गदर्शन हमें प्रोत्‍साहित करता है

Recent Entries

Recent Comments

Photo Gallery

आशा है आपको ये प्रयास अच्‍छा लगा होगा। आप अपने ईमेल में ही सूचनाये प्राप्‍त कर सकते है। आप अपना ईमेल पता हमें भेज दें।

Support : [ ENRICHED BY : आधारशिला ] [ POWERED BY : BLOGGER ]