डा0 नरेन्द्र शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष
स्कूल प्रिसिंपल और इंस्पेक्शन आफिसर संघ की बैठक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला चम्बा के उप निदेशक विजय ठाकुर ने की। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सोलन विशा के डा0 नरेन्द्र शर्मा को प्रदेशाध्यक्ष और कांगड़ा उपरली कोठी के विनोद कुमार को महासचिव चुना गया । संघ के प्रेस सचिव बी के शर्मा ने बताया कि उपस्थित सदस्यों ने दोनो को नई कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया गया तथा नई और पुरानी कार्यकारिणी के बीच समन्वय बना कर आपस में उपजे मतभेदों को दूर करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र वर्मा, के डी शर्मा, कांगड़ा के जिलाध्यक्ष मदन बनयाल, अजय पुरी, विजय चौधरी, गुनिन्द्र शर्मा, कांगड़ा से अनिल नाग, राज पराशर , अमर नाथ, पवन शर्मा, उना से पवन कुमार, शिमला से योगेन्द्र मखैक, रौशन जसवाल, सुरेन्द्र ठाकुर, बिलासपुर से जे एस राव, किशोर लाल, राजकुमार, मण्डी से डा विद्या सागर चम्बा से मधु वर्मा , नीलम वर्मा सहित अन्य क्षेत्रों से लगभग अस्सी प्राचार्य उपस्थित थे।

Posted by ASPIO HIMACHAL PRADESH
on 2:38 AM.
Filed under
feature,
state
.
You can follow any responses to this entry through the
RSS 2.0