डिप्टी डायरेक्टर पद पर स्कूल कैडर के अध्यापकों की ही नियुक्ति करने की भी मांग
शिक्षा विभाग में उपनिदेशक की शक्तियां कालेज प्रधानाचार्यों को प्रदान किए जाने का स्कूल प्रधानाचार्य संघ ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही डिप्टी डायरेक्टर पद पर स्कूल कैडर के अध्यापकों की ही नियुक्ति करने की भी मांग की है। इस संदर्भ में संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने का ऐलान किया है। साथ ही प्रदेश भर में डिप्टी डायरेक्टर के पद खाली होने पर स्कूल के वरिष्ठ प्रधानाचार्य को कार्यकारी शक्तियां प्रदान करने पर बल दिया है। वर्तमान समय में प्रदेश भर के कालेजों में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान लागू किया गया है। संघ ने रूसा लागू होने के बाद डिप्टी डायरेक्टर की कार्यकारी शक्तियां कालेज प्राचार्य को प्रदान करना असंगत व तर्कहीन करार दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य संघ के प्रदेश राज्य प्रधान नरेंद्र शर्मा व महासचिव विनोद चौधरी ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भी मंडी व सिरमौर जिला में डिप्टी डायरेक्टर पद की कार्यकारी शक्तियां कालेज प्राचार्य को प्रदान की गई हैं। संघ की मांग है कि शिक्षा विभाग के उक्त पद पर जिला के स्कूल वरिष्ठ प्रधानाचार्य को शक्तियां प्रदान की जानी चाहिएं।

Posted by ASPIO HIMACHAL PRADESH
on 2:41 AM.
Filed under
feature,
state
.
You can follow any responses to this entry through the
RSS 2.0